भारतीय सेना अकादमी सिग्नल हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए बलवन्त प्रकाश, परिजनों व मित्रों ने आरती कर ढोल-नगाड़ो व फूल-मालाओं से किया स्वागत।

हल्द्वानी (नैनीताल)। भारतीय सेना अकादमी सिग्नल हवलदार पद पर कार्यरत बलवन्त प्रकाश सेवानिवृत हो गए है। सेवानिवृत्त होने पर आज सोमवार को उनके घर के परिजनों, मित्रगणों व शुभ चिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।

हवलदार बलवन्त प्रकाश जैसे ही मध्य प्रदेश के जबलपुर से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे तो आगवानी पर बैठे परिजनों ने उनका ढोल-नगाड़ो व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया व उनहें हार्दिक बधाई दी। तत्पश्चात ढोल-नगाड़ो के साथ सभी परिजन मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा आवास में पहुंचे, जहां उनकी माता भागीरथी देवी, पत्नी लता दनवाल, बहिन पदमावती, राधा चन्द्रा, नीलम आर्या, चन्द्रावती, कुसुम लता आदि मित्रगणों ने उनकी आरती कर उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य हेतु कामना की। तत्पश्चात केक काटा गया।

मालूम हों, हवलदार बलवन्त प्रकाश ने भारतीय सेना में सिग्नल हवलदार पद पर रह कर 23 वर्ष की सेवा दी। प्रथम ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के जबलपुर रही। तत्पश्चात उन्होंने चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, मथुरा, भारतीय सेना अकादमी देहरादून, नागालैंड, भंटिडा आदि जगहों सेवाएं दी।

इस मौके पर सतीश चंद्र आर्या, डाॅ. एस. आर. चन्द्रा, रणजीत थलवाल, कैलाश प्रकाश आर्य, महेश चंद्र, दीप चंद्र, सुरेश चंद्र, मोहित कुमार, अरविंद वर्मा, उपासना वर्मा, गोपी कृष्ण, धनी राम, खट्टी देवी, पूजा देवी, रेबती देवी, गंगा सिंह राणा, कृष्णा कोहली, विशाल पाल, राजेन्द्र कुमार, भावना देवी, रोनीत दनवाल, कान्हा दनवाल, पूजा सोलीवाल, रिया सोलीवाल, सोनाक्षी आर्या, अनुज आर्या, प्रिया, सौम्या, आराध्या आदि भारी संख्या में सगे सम्बंधी मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!