भतरौंजखान पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को 3 घंटे के भीतर किया बरामद।
भिकियासैंण। थाना भतरौंजखान के पुलिस चौकी भौनखाल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 16.12.2024 को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से नाराज होकर कहीं चली गई है, जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को अथक प्रयासों से करीब 3 घंटे के भीतर ही रामनगर से सकुशल बरामद किया गया। उसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में नाबालिग बालिका द्वारा बताया कि वह नाराज होकर अपने सहेली के घर रामगनर जा रही थी। परिजनों द्वारा भतरौंजखान पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में –
1- महिला उ.नि. सुश्री मीना आर्या थाना भतरौंजखान
2- कानि. हरजिंदर सिंह चौकी भौनखाल
3- होमगार्ड हरिराम शामिल रहे।