जन-जन को विकास की धारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है भिकियासैंण।
भिकियासैंण। सल्ट विधानसभा के अन्तर्गत विधायक निधि से झिमार–भीताकोट मोटर मार्ग से भट्ट बाखली तल्ला झिमार को संपर्क मार्ग का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया, जिसमें विधायक प्रतिनिधि के तौर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा सुजीत चौधरी द्वारा नारियल अर्पित कर विधिवत् कार्य का शुभारंभ किया गया। मण्डल अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि विधायक महेश जीना जन-जन को विकास की धारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल हों या गाँव-गाँव तक सड़क का लक्ष्य निरन्तर सल्ट विधानसभा के विकास प्रदेश में अग्रणी विधान सभा लाने के लिए है। कार्यक्रम में जिला कार्यकरिणी सदस्य संजय सत्यवली, जिला महामंत्री युवा मोर्चा बिरेंद्र रावत, शक्ति केंद्र संयोजक मोहन सिंह व सुरेंद्र गुसाई, मंडल मंत्री सुभाष कोटनाला, बूथ अध्यक्ष प्रयाग दत्त व पुष्कर दत्त, देवी दत्त, कल्याण सिंह, रमेश डिक्टिया, अजय पाल रावत, माधवानंद, रमेश भट्ट, निवर्तमान ग्राम प्रधान तल्ला गढ़कोट बची राम, निवर्तमान ग्राम प्रधान झिमार तारा देवी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।