डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में अग्निशमन सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय आपदा समिति द्वारा फायर स्टेशन ऑफिस रानीखेत के सहयोग से अग्निशमन सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में अग्निशमन सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना द्वारा वंश नारायण यादव, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत एवं उनकी समस्त टीम का धन्यवाद किया तथा आगामी समय में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन प्रशिक्षण हेतु रानीखेत भेजा जाएगा।