राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल को मिला निपुण विद्यालय पुरस्कार।
भिकियासैंण। राजधानी देहरादून में राज्य के 65 विद्यालयों को निपुण विद्यालय पुरस्कार दिए गए। विकासखंड सल्ट के विद्यालय राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह चौहान को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान वंदना, अपर निदेशक राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ. मुकुल कुमार सती मौजूद थे।
वहीं इस सम्मान का श्रेय उन्होंने विद्यालय परिवार, बच्चों, परिवारजन, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों को दिया है। विद्यालय को पुरस्कार मिलने पर सुजीत सिंह, जीवन सिंह, नीमा देवी, पूजा रावत, लीला देवी, नवीन, दीपा, कमला, सुनील, कुमुद, विकास, सीमा, रुपा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।