क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण बैंक ने मृतक आश्रित को 2 लाख रुपये की बीमा राशि सौंपी।
भिकियाससैंण। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा सिनौड़ा ने मृतक आश्रित जगत सिंह निवासी ग्राम टानी, पोष्ट सिनौड़ा को ₹2,00000/- की बीमा राशि का चैक सौंपा। मालूम हों मृतक जगत सिंह निवासी ग्राम टानी की मृत्यु दिनाँक 1/4/2024 को हुई थी। क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से उनके द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था, जिसके चलते खाताधारक जगत सिंह की आश्रित पत्नी चंपा देवी को ₹2,00000/- की धनराशि सौंपी गई।
इस मौके पर ब्रांच मैनेजर संजय कुमार उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सिनौड़ा, कार्यालय सहायक अमित कुमार, संदेश वाहक पूरन सिंह रावत, क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर भगवती उप्रेती (भूमि), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेश सिंह बसेड़ा आदि उपस्थित थे।