उत्तराखंड बाल गौरव से देहरादून में जानवी डंगवाल हुई सम्मानित।
भिकियासैंण। आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट की कक्षा 5 में अध्यनरत जानवी डंगवाल को मा. कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में उत्तराखंड बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बाल अधिकार व सुरक्षा पर राज्य स्तरीय जागरुकता एवं संवेदीकरण कार्यशाला में “उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान से सभी सम्मानित बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। मार्गदर्शक शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा भी उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। जानवी को यह सम्मान मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी, शिक्षक बलवीर सिंह, विद्यालय के संरक्षक नन्दकिशोर उप्रेती, सभी शिक्षकों, अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।