सरस्वती शिशु मंदिर भिकियासैंण में नन्हे – मुन्ने बच्चों को पढ़ाया जागरुकता का पाठ।
भिकियासैंण। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर भिकियासैंण में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय प्राधिकरण अध्यक्षा न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी दादर व महिला कर्मचारियों द्वारा स्कूल के नन्हे – मुन्ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में भली-भांति समझाया गया कि कैसे आप किसी के स्पर्श पहचान सकते है।
पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी द्वारा बच्चों को रोचक तरीके से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया तथा बाल श्रम, मानव तस्करी व बाल अधिकारों के बारे में भली-भांति जानकारी दी गई व साथ ही बताया कि पुलिस से भयभीत न हों बल्कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है न कि आपको डराने के लिए। इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी संजय जोशी, एडवोकेट मनोज लखचौरा, एडवोकेट भोले शंकर के साथ ही प्रधानाचार्य पूजा बिष्ट व सभी विद्यालय स्टॉफ मौजूद थे।