रामगंगा स्वायत्त सहकारिता समूह ने नगर पंचायत में सौंपा ज्ञापन।
भिकियासैंण। रामगंगा स्वायत सहकारिता भिकियासैंण समूह के अध्यक्ष राधा बिष्ट, सचिव हेमा जोशी, धर्मा देवी व अन्य महिलाओं ने पिछले 4 सालों से महिलाओं को प्रशिक्षण नहीं दिए जाने पर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा, जिस प्रकार उत्तराखंड में शासन-प्रशासन महिलाओं के समूह बनाकर अपने कार्य को समाप्त समझ लेता है और लाखों रुपए का फर्जी वादा करता है। यदि कहा जाए कि समूह फेडरेशन बनाकर उनको एक बार भी प्रशिक्षण नहीं देना, उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के फंड की सुविधा न देना, महज एक खानापूर्ति ही दिखाई देता है। इसी संदर्भ में आज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रीति आर्या भिकियासैंण को ज्ञापन सौंपा गया। यदि प्रशासन ने शीघ्र इस पर संज्ञान नहीं लिया तो फेडरेशन पदाधिकारी आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को भी प्रेषित की गई है।