थानाध्यक्ष सल्ट ने ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश।
भिकियासैंण। थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक द्वारा थाना सल्ट क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी करने वाले, मजदूरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन संबंधी सूचना एवं गाँव में आपसी रंजिश या विवाद होने पर और नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना तत्काल थाने पर देने के निर्देश दिए गया है। साथ ही सभी ग्राम प्रहरियों से उनके गाँवों में निवासरत वरिष्ठ नागरिक एवं एकल वरिष्ठ नागरिकों के बारे में जानकारी ली गई, जिससे उनकी कुशल क्षेम पूछकर आवश्यक सहायता प्रदान की जा सकें।