शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन द्वारा शाइनिंग स्टार स्कूल रामनगर में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला हुई आयोजित।
रामनगर (नैनीताल)। शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन द्वारा शाइनिंग स्टार स्कूल रामनगर में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला ने छात्रों में विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और नवाचार की भावना को प्रेरित किया। यह कार्यशाला 16 और 17 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के कक्षा 8वीं और 9वीं के 120+ छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला के पहले दिन, फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा 16 एनसीईआरटी आधारित प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। इनमें से कई प्रयोगों ने छात्रों को विज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों को बेहतर तरीके से समझने का अवसर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित पांडे, संयुक्त सचिव सुमित पांडे, और प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु तिवारी ने किया।
दूसरे दिन, छात्रों को टीमों में विभाजित कर व्यक्तिगत रुप से प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक टीम ने कार्यशाला में सीखे गए प्रयोगों को प्रदर्शित किया। छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को देखते हुए, सर्वश्रेष्ठ दो प्रयोगों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्या ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं और उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित करती हैं।” कार्यशाला में शिक्षक रोहित रावत, देवेन्द्र सिंह, सरिता मैम आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक डी. एस. नेगी जी ने वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए संस्था के कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं दी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित पाण्डेय ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि बच्चे विज्ञान को केवल एक विषय के रुप में न देखें, बल्कि इसे अपनी सोच और जीवन का हिस्सा बनाएं।”
संयुक्त सचिव ने कहा कि “हम आने वाले समय में और ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे, जिससे बच्चों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया जा सकें।”
कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे डिम्पल पप्नेय, अंकुर रावत, अंशिका नेगी, मानसी, जाग्रत को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला ने छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।