विकासखंड भिकियासैंण के हऊली में चल रहे मशरुम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।
भिकियासैंण। उद्योग विभाग व राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 21 दिवसीय मशरुम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हऊली में आज समापन हो गया है, जिसमें ग्रामीणों को मशरुम उत्पादन, विपणन व बाजार की मांग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उद्योग विभाग व रीप विभाग के अधिकारी गणों द्वारा मशरुम उत्पादन को कैसे रोजगार परक के रुप में लाया जाता है तथा कैसे मशरुम का उत्पादन किया जा सकता है कि जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव व विचार साझा किए, जिससे उनमें काफी उत्साह देखा गया।
मास्टर ट्रेनर नवीन सिंह द्वारा मशरुम प्रशिक्षण के दौरान मशरुम को उत्पादन के साथ वित्तीय प्रबंधन की जानकारी, डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, विज्ञापन, प्रबंधन की जानकारी दी गई। उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक जीवन चंद्र पांडे ने सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अवगत कराया।
मुख्य प्रशिक्षक गिरधर बिष्ट ने कहा कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन हुआ, जिसमें प्रक्षिशुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर कार्यशाला के अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यशाला को रोचक व सीखने योग्य बताया। कार्यशाला में उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक जीवन चंद्र पांडे, प्रशिक्षक नवीन सिंह, तारा सिंह, अनीता सिंह, सुमन बिष्ट, शशिकला, पूरन सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।