डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में वीर बाल दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वीर बाल दिवस के इस अवसर पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी लेखनी व पोस्टर के द्वारा वीर साहिबजादों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को व्यक्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः रश्मि भंडारी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, मोहित धौलाखण्डी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर एवं दीपा नैलवाल बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्तिक कुमार बी. ए. प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय स्थान हर्षिता बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला एवं गुरु गोविंद सिंह एवं उनके चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अदम्य साहस व देश-प्रेम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।