108 भिकियासैंण एम्बुलेंस बनी जीवनदायिनी, फार्मासिस्ट भास्कर ने कराया सुरक्षित प्रसव।
भिकियासैंण। सल्ट के तया भिकियासैंण निवासी गंगा को सुबह प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर आशा कार्यकर्ती श्रीमती तुलसी देवी ने 108 एम्बुलेंस में सुबह 08:19 बजे फोन किया। 108 एम्बुलेंस समय से पहुंच गई कि कुछ ही दूरी पर जाने के बाद गंगा को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, तभी 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस में कार्यरत फार्मासिस्ट भास्कर ने गाड़ी को साइड लगाकर 09:38 मिनट पर बड़े परिश्रम के बाद स्यालकोट में सुरक्षित प्रसव करा दिया।
गंगा ने एक बालक को जन्म दिया, उसके बाद फार्मासिस्ट भास्कर ने माँ और बच्चे को नजदीकी हॉस्पिटल भिकियासैंण में भर्ती कराया। गंगा की सास पार्वती देवी और आशा ने 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस का और फार्मासिस्ट भास्कर और चालक महेंद्र सिंह नेगी का धन्यवाद किया।