प्रियांशु शर्मा का एनडीए में हुआ चयन।

भिकियासैंण। विकासखंड स्याल्दे के ग्राम सभा मल्ला मटेला के प्रियांशु शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा का एनडीए (एयरफोर्स) में चयन हो गया है। प्रियांशु शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा शिशु मन्दिर वल्मरा, जूनियर की शिक्षा आदर्श विद्यालय वल्मरा तथा इंटर तक की शिक्षा पार्वती प्रेमा जगाती ज्योलीकोट नैनीताल में हुई है।
उन्होंने एनडीए की तैयारी अपने चाचा दीप चन्द्र व त्रिभुवन चन्द्र के संरक्षण में दिल्ली में की है। प्रियांशु के पिता विद्यालय वल्मरा व माता ममता शर्मा गुमटी में अध्यापिका है। प्रियांशु शर्मा की इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं प्रियांशु के घर में खुशी का माहौल है। लगातार उनके घर में उनके मित्र व शुभ चिन्तक तथा जनप्रतिनिधि उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश दे रहे है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण














