को-लोकेटेड के अन्तर्गत आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हुआ प्रशिक्षण।
भिकियासैंण। विकासखण्ड सल्ट के ब्लॉक संसाधन केन्द्र में सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम के अन्तर्गत को-लोकेटेड आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सल्ट लीला परिहार ने आँगनबाड़ियों को समाज की जागृति में महत्वपूर्ण प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास अल्मोड़ा पीताम्बर प्रसाद ने आँगनबाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, नन्दा गौरा योजना के बारे में अपने सेवित क्षेत्र में जनजागृति अभियान चलाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
आज के प्रशिक्षण में दैनिक गतिविधियों के साथ मास्टर ट्रैनर्स पवन कुमार, सोनी उपाध्याय और उमा भट्ट ने प्रारम्भिक बाल्यावस्था में विकास के लक्ष्य एवं आयाम, बाल्यावस्था में सीखना विषयों पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा की। आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न समूहों के माध्यम से शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक दिनेश शर्मा, प्रवीण कुमार, गणेश शंकर, अनिल कुमार आदि ने सहभाग किया।