ब्लॉक संसाधन केन्द्र भिकियासैंण में आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बालवाटिका प्रशिक्षण के पंचम दिवस पर की गई विशेष गतिविधियाँ।

भिकियासैंण। टू प्री प्राइमरी को-लोकेटेड आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण के पंचम दिवस पर आँगनबाड़ी केन्द्र जैनल में चंपा चौधरी व आँगनबाड़ी भिकियासैंण के तीन केन्द्रों में सुपरवाइजर व एमटी कविता बिष्ट व आँगनबाड़ी केन्द्र बासोट में सन्दर्भदाता प्रशिक्षण कृपाल सिंह शीला के मार्ग-निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण किया गया। सभी केन्द्रों पर बच्चे साफ स्वच्छ बनकर आए थे। सभी आँगनबाड़ी बच्चों ने अपना परिचय देने के साथ ही बहुत से बालगीत सुनाए। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बच्चों को बहुत से बालगीत सुनाने के साथ बहुत सी खेल गतिविधियाँ कराई।

प्रशिक्षण के पंचम दिवस पर प्रार्थना सभा के उपरान्त एमटी कविता बिष्ट द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी र दोहरा संवाद के साथ इसकी वर्तमान बदलते शैक्षिक परिदृश्य पर आईसीटी की आवश्यकता पर अपनी बात रखी गई। द्वितीय सत्र में सन्दर्भदाता कृपाल सिंह शीला द्वारा खेल खिलौने अधिगम सामग्री का निर्माण, अनुपयोगी व निष्प्रयोजन वस्तुओं से खेल खिलौना निर्माण के तहत कठपुतली निर्माण व खाद्य पदार्थों के रैपरो के माध्यम से सिखाए गए। लाइक दिस शीर्षक के तहत शिक्षण सहायक सामग्री टीएलएम निर्माण किया गया, जिसे एक हैंगिंग व फोल्डिंग बोर्ड के माध्यम से इन रैपर्सों में लिखे हिंदी व अंग्रेजी के शब्दों के साथ रंगों का ज्ञान दिए जाने हेतु हैंगिंग, फोल्डिंग बोर्ड का निर्माण किया गया।

आँगनबाड़ी केन्द्र भिकियासैंण की एक बाल पत्रिका “चुलबुली” का विमोचन आँगनबाड़ी सुपरवाइजर, एमटी कविता बिष्ट व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। सन्दर्भदाता कृपाल सिंह द्वारा इस प्रकार के नवाचार पूर्व से ही किए जाते रहे है। इस हैगिंग व फोल्डिंग बाल पत्रिका “चुलबुली” में बाल प्रार्थना, बालगीत, क्रीड़ा गीत, शिशु गीत, लोरी, आ्ण, आशीर्वचन, भावगीत, गिनती व स्वरों के ज्ञान संबंधित गीत सम्मिलित है। आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय बालवाटिका प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण डॉ. रवि मेहता के कुशल मार्ग-निर्देशन में सफलतापूर्वक सुचारु रुप से चल रहा है।

ब्लॉक समन्वयक भिकियासैंण टीका सिंह डंगवाल व आनंद सिंह नेगी, कार्यालय सहायक कैलाश चन्द्र व बालम सिंह रावत द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है। आँगनबाड़ी प्रशिक्षणार्थियों से दोतरफा संवाद करते हुए बीच-बीच में विभिन्न बालगीत व भावगीत का अभ्यास भी कराया गया। इस प्रशिक्षण में पूरे विकासखंड से 30 आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण को बडे़ मनोयोग से लिया जा रहा है। प्रशिक्षण में भावना उप्रेती, पूजा बिष्ट, पुष्पा देवी, कविता बिष्ट, ललिता डंगवाल, चम्पा तिवारी, चम्पा चौधरी, नीमा देवी, हेमा देवी, सुनीता देवी, गीता पपनै, कलावती देवी, तनुजा देवी, चम्पा देवी, तुलसी देवी, पुष्पा देवी, रेखा पाण्डे, पार्वती देवी, प्रेमलता पाण्डेय, कविता बिष्ट, सुनीता, धना देवी, पार्वती देवी, तुलसी नेगी, गीता पपनै, माया देवी, गीता देवी, जानकी देवी द्वारा सक्रीय प्रतिभाग किया जा रहा है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!