राजकीय महाविद्यालय में तृतीय दिवस उद्यमिता विकास पर कार्यशाला हुई आयोजित।
भिकियासैंण। शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास योजना की कार्यशाला संचालित की गई। कार्यक्रम में आज के मुख्य प्रशिक्षक जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक जीवन चंद्र पांडे, सहकारिता विभाग से विनय कुकरेती, नवीन सिंह बिष्ट तकनीकी सहायक डीयूवाई द्वारा कार्यशाला पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक जीवन चंद्र पांडे ने जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहयोग के बारे में बताया। सहकारिता से विनय कुकरेती ने विकासखंड के अंतर्गत आयोजित सहकारिता के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद, स्वरोजगार, स्टार्टअप, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग फंड की जानकारी व विशेषताएं बताई।
कार्यक्रम के तकनीकी सहायक नवीन सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों से कहा कि स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं के आधार पर उद्यम का चयन करें। साथ ही एक स्टार्टअप की शुरुआत करने की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय उद्यमिता विकास योजना के नोडल डॉ. राजीव कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया।