29 लाख रुपए की गांजा तस्करी में 3 लिप्त तस्करों पर गैंगस्टर में मुकदमा हुआ दर्ज।
भिकियासैंण। नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है, जिस पर 29 लाख की गांजा तस्करी में लिप्त 3 तस्करों पर थाना देघाट में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा के निर्देशन में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत द्वारा 3 नशा तस्करों के विरुद्ध शनिवार को थाना देघाट में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मालूम हों कि दि. 11/02/2025 को देघाट पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों सुन्दर सिंह व खीम सिंह के कब्जे से वाहन संख्या UK01CA0427 पिकप वाहन संख्या UK201017 बलेनो कार से कुल 116.358 Kg अवैध गांजा बरामद किया गया था, जिस पर थाना देघाट में एफआईआर न. 06/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया था।
गांजा बरामदगी में अभियुक्त कुलदीप भी प्रकाश में आया, जिसे दिनांक 22/02/2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तस्कर मिलकर थाना देघाट क्षेत्र व अन्य जनपदों में एक गैंग बनाकर अवैध गांजे की तस्करी कर अवैध रुप से धन अर्जित कर रहे हैं। कुलदीप सिंह गैंग लीडर के रुप में कार्य कर रहा है। कुलदीप सिंह के विरुद्ध NDPS Act के अलावा 4 आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज है।
विगत सोमवार को तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देघाट में एफआईआर न. 08/2025 धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में गैंग लीडर कुलदीप सिंह मनराल की हिस्ट्रीशीट भी तैयार की गई है, जिसकी भविष्य में लगातार निगरानी की जाएगी। तीनों तस्करों की सम्पत्ति जाँच की जा रही है, नशे से अर्जित संपत्ति पाई जाने पर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तों में सुन्दर सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी नीबूगैर, कमान थाना देघाट जनपद अल्मोड़ा, खीम सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम नहलगैर थाना देघाट व कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र जगत सिंह मनराल निवासी सिमलग्वैना थाना देघाट अल्मोड़ा है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




