राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश कलौनी के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय के द्वारा शिविर पर आए समस्त छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

कार्यक्रम के शारीरिक सत्र के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय परिसर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण एवं नर्मदेश्वर जल परियोजना में स्वच्छता एवं साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा बौद्धिक सत्र के अंतर्गत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा करने आए समस्त क्षेत्रवासियों, महाविद्यालय स्टॉफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव जोशी, डॉ. किरन जोशी द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी. सी. पांडे, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. पी. सी. मठपाल, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. कंचन जोशी, डॉ. सुधीर जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



