रिश्तेदारी में जा रहे ग्राम नौबा निवासी चनीराम हुए लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज।
भिकियासैंण। तहसील भिकियासैंण के पटवारी क्षेत्र बंगोड़ा के ग्राम नौबा निवासी चनीराम उर्फ लीला राम उम्र 85 वर्ष अपने घर नौबा से 6 मार्च से लापता है। परिजनों ने काफी ढूंढ खोज करने के बाद विगत रविवार को थाना भतरौंजखान में उनके पुत्र खुशाल चन्द्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सौंप दी है। प्राप्त जानकारी से मालूम हुआ है कि चनीराम घर में अकेले रहते थे। कुछ दिन पूर्व अपनी पुत्री के घर रतनाबाजार गए, वहां से कुछ दिन रुक कर फिर वे अपने ससुराल नैनीसेरा जाने को कह गए लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। परिजनों ने शासन-प्रशासन से खोजबीन करने की मांग की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



