शनिवार 22 मार्च को जनपद भ्रमण में पहुंचेंगे सीएम, तैयारियां हुई शुरु।
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत संजय कुमार ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा. मुख्यमंत्री दिनॉंक 22 मार्च 2025 को 01ः40 बजे रामनगर से प्रस्थान कर 02ः00 बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे। 02ः10 बजे आर्मी हैलीपैड से प्रस्थान कर 02ः20 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचकर सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग करेंगे। 03ः35 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रस्थान कर 03ः45 बजे करबला पहुँचकर स्वामी विवेकानन्द द्वार का उद्घाटन करेंगे। 04ः00 बजे करबला से प्रस्थान कर 04ः15 बजे आर्मी हैलीपैड पहुँचकर देहरादून के लिए रवाना होंगे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




