देघाट में कलश यात्रा के साथ देवी भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण/स्याल्दे। चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिर देघाट में आज रविवार के प्रथम नवरात्र पर बाजार में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में भरसोली, कुमालेश्वर झिलगाड, देघाट बाजार, गंगानगर व विवेकानंद मॉडर्न हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
तत्पश्चात कलश यात्रा के बाद आज प्रथम नवरात्र से देवी मंदिर देघाट में देवी भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। वृन्दावन धाम से आए कथा व्यास राजेन्द्रानन्द जी महाराज ने प्रथम दिन कथा महत्व पर प्रकाश डाला।
ज्ञात हों, कि देघाट में विगत दो वर्षों से देवी मन्दिर का भव्य रुप से नया मन्दिर बनकर तैयार किया गया है। इस वर्ष चैत्राष्टमी के अवसर पर मन्दिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रीमद देवी भागवत का भी आयोजन किया गया है। प्रमुख आचार्य हरीश चंद्र द्वारा लगातार पाँच दिनों तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पादित की जाएगी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, महेन्द्र बंगारी, नारायण सिंह, प्रकाश पपनोई, पूरन रजवार, अशोक तिवारी, भुवन गिरी, पूरन चंद्र, जगदीश चंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




