अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा. न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट एफआईआर न.-05/2024 धारा 420/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त असीम बिज पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्रीन सिटी जालंधर पंजाब को उसके किराए के फ्लैट सेक्टर 63 चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। धौलछीना पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कॉन्सटेबल कुंदन लाल शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




