डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महिला उत्पीड़न निवारण समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महिला सशक्तिकरण संबंधी संवैधानिक प्रावधानों अधिकारों तथा योजनाओं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पीएलवी हेमा पांडे, जिला सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा मुख्य वक्ता के रुप में विद्यार्थियों को अपने व्याख्यान से संबोधित किया तथा महिला सशक्तिकरण संबंधित विभिन्न कानूनों, योजनाओं व प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण संबंधित, महिलाओं पर बनाई गई संक्षिप्त वीडियो फिल्म दिखाई गई तथा वीडियो फिल्म के माध्यम से उनको महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन महिला उत्पीड़न निवारण समिति की संयोजक डॉ. इला बिष्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



