अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, 6 घायल, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।

भिकियासैंण। भतरौंजखान-मोहान मोटर मार्ग पर सुबह 11:30 बजे एक पिकअप संख्या UP22BT4441 भतरौंजखान से मिर्च लेकर रामपुर जा रही थी, तभी वाहन चौड़ी घटटी के पनुवादोखन बैंड के पास सड़क से करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद डायल 112 की सूचना पर थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने रेस्क्यू उपकरण के तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी 6 घायलों को स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया व 108 के माध्यम से पीएचसी भतरौंजखान पहुंचाया गया।

घायलों में –
1- अय्यूब पुत्र मेहमूद उम्र 45 निवासी स्वार रामपुर
2- नन्हें पुत्र गुलाम साबी उम्र 40
3- जलीस पुत्र गुलाम साबी उम्र 35
4- राकिब पुत्र साबीर उम्र 35 वर्ष
5- सफी अहमद पुत्र अब्दुल हकीम उम्र 60 वर्ष
6- अकरम पुत्र छोटे उम्र 53 वर्ष है, जिसमें गंभीर रुप से घायल व्यक्ति अकरम पुत्र छोटे को पीएचसी भतरौंजखान से 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

भतरौंजखान पुलिस टीम में –
1- उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार
2- हेड कॉन्सटेबल मोहन चन्द्र
3- हेड कॉन्सटेबल श्रवण सैनी
4- हेड कॉन्सटेबल योगेश कुमार
5- होमगार्ड शिव शंकर
6- प्रवीण चंद्रा
7- प्रमोद कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!