राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली की कक्षा 6 की छात्रा रितु का जनपद स्तर पर इंस्पायर्ड अवॉर्ड में हुआ चयन।
भिकियासैंण। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली ने फिर अपना परचम लहराया है। कक्षा 6 की छात्रा कुमारी रितु पुत्री धन सिंह बिष्ट का इंस्पायर्ड अवॉर्ड के लिए जनपद स्तर पर चयन हुआ है। पूर्व में भी इस विद्यालय से इंस्पायर्ड अवॉर्ड हेतु जनपद स्तर एवं राज्य स्तर में छात्र-छात्राओं का चयन होता रहा है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली के विद्यालय प्रबंधन द्वारा रितु को मेडल पहनाकर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही अध्यापक मोनिस बिलाल को इंस्पायर्ड अवॉर्ड की तैयारी करवाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, प्रधानाध्यापक रघुवीर प्रसाद, अध्यापिकाएं गीता डौर्बी, सोनिया उपाध्याय, मोनिस बिलाल, सुनील कुमार, के. आर. टम्टा, आशीष वर्मा, सौरव, चंद्र शेखर ठंगवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



