सल्ट पुलिस ने न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा, न्यायालय में किया पेश।
भिकियासैंण। थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सबंधित एनडीपीएस एक्ट से सबंधित अभियुक्त रोहित कश्यप को आवास विकास काशीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट विशेष सत्र परीक्षण संख्या 69/2022 मु.अ.स.- 20/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रोहित कश्यप पुत्र देवराज कश्यप निवासी मो. लक्ष्मीपुर पट्टी वार्ड नंबर 8, काशीपुर को सुरागरसी- पतारसी कर आवास विकास, काशीपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया। थाना सल्ट पुलिस टीम में अपर उ.नि. शव दीवान सिंह बिष्ट, हेड कानि. कपिल कुमार, कानि. विपिन पान्थरी शामिल है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




