डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में समर्थ वर्कशॉप का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में समर्थ की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक व महाविद्यालय के समर्थ नोडल डॉ. गौरव कुमार ने प्राध्यापकों को समर्थ पोर्टल की बेसिक जानकारी दी गई। साथ ही प्रोफाइल अपडेट करना, छुट्टी के लिए आवेदन की प्रक्रिया और समर्थ पोर्टल में आने वाली तकनीकी समस्याओं के विषय में चर्चा-परिचर्चा की गई। कार्यशाला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. कौशल अग्रवाल, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ.साबिर हुसैन, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, विरेंद्र राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



