सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण मंडल ने राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय की अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु किया निरीक्षण।
भिकियासैंण। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा गठित निरीक्षण मंडल ने राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने सत्र 2025-26 के लिए कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय की अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा शिक्षण कक्ष, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, स्टॉफ रुम, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास आदि का भौतिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण मंडल की टीम में संयोजक के रुप में प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कला विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रो. एस. ए. हामिद, विज्ञान विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रो. पी. एस. बिष्ट, वाणिज्य विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रो. एम. एम. जिन्नाह व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला के प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना, डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. कौशल अग्रवाल, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती, विरेंद्र राम, शेर सिंह, महेश चंद्र, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, श्याम सुंदर, पूरन सिंह जलाल, सतीश कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




