राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के “सप्तम दिवस” का शुभारंभ सभी स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः कालीन योगाभ्यास मे विभिन्न आसन जैसे सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि तदुपरांत प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ किया गया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा सुबह के नाश्ते में चाय, पकौड़े, रस आदि व्यंजन तैयार किए और स्वादिष्ट नाश्ता किया।

उसके उपरांत शारीरिक श्रम सत्र के अंतर्गत सभी स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम मदनपुर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण आधारित थीम पर रैली निकालकर समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को जागरुक किया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय किशनपुर एवं संपूर्ण शिविर कैंप परिसर की साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारीयों द्वारा एनएसएस कार्यक्रम में आए संदर्भदाताओं छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल एवं शिविर कैंप परिसर के स्वामी सुरेंद्र सिंह बिष्ट एवं दीपा बिष्ट व उनके सुपुत्र अभिजीत बिष्ट को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल ने सभी स्वयंसेवियों को सप्तदिवसीय विशेष शिविर में उनके द्वारा चलाए गए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, जन जागरुकता रैलीयों, स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों आदि हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में इस तरीके के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने हेतु प्रोत्साहित किया। सप्तदिवसीय शिविर कैंप परिसर के स्वामी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी स्वयंसेवियों को स्वरोजगार अपनाने एवं स्वरोजगार करने में ध्यान में रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया।

आज स्वयंसेवियों को दिन के खाने में स्वादिष्ट राजमा, चावल, मिक्स वेज, रोटी, अचार एवं सलाद दिया गया। शाम को आयोजित सांस्कृतिक सत्र में सभी स्वयंसेवियो ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी, जिसमें कुमाऊंनी नृत्य, गायन, भजन आदि प्रस्तुत किए गए। रात्रिभोज में स्वयंसेवियों को मिक्स वेज, रोटी, रायता, अचार, सलाद आदि दिया गया। संध्याकालीन भजन संध्या के बाद आज के दिन का सत्र समाप्त किया गया। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी संदर्भदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी गौरव जोशी एवं डॉक्टर किरन जोशी द्वारा कार्यक्रम के सभी सत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। आज की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के संचालन में शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेंद्र सिंह मर्तोलिया एवं अशोक कुमार ने भी अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. पी. सी. मठपाल, डॉ. बुसरा मतीन, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. सुरेश जोशी, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉक्टर रीमा आर्य सहित सभी स्वयंसेवियों, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने खूब बढ़-चढ़कर सप्तदिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

How can I help you? :)