जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 4 बच्चों का हुआ चयन।
भिकियासैंण। विकासखंड मिकियासैंण में वर्ष 2025-26 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु 4 बच्चों का चयन हुआ है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डढूली से दिव्यांश शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुरेडी से चिराग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थिरोली से कृष तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंतगाँव से हर्षित भण्डारी का चयन हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण डॉ. रवि मेहता ने सभी चयनित बच्चों, शिक्षकों व उनके अभिभावकों को बधाईयां दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




