डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में “समान नागरिक संहिता कानून उत्तराखंड” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. विश्वनाथ पांडे द्वारा “समान नागरिक संहिता कानून उत्तराखंड” विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. पांडे ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ. पांडे ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता यूसीसी विधेयक 2024 उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित एक महत्वपूर्ण कानूनी सुधार है। यह विधेयक उत्तराखंड के सभी निवासियों के लिए एक समान नागरिक संहिता की स्थापना करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि यूसीसी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता की स्थापना करना है, जो वर्तमान में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लिए अलग-अलग कानूनों और नियमों के अधीन है। इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




