डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व स्प्रिंग बोर्ड पर आयोजित किया गया कार्यक्रम।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महिला उत्पीड़न निवारण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के तत्वाधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कार्यक्रम किए गए। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. इला बिष्ट द्वारा कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रुप में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्सेज, इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड पर उपलब्ध विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही उक्त विषय पर इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड सॉफ्टवेयर पर हैंडस आंन सैसन का भी आयोजन किया गया, ताकि विद्यार्थी इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड पर उपलब्ध एसिट द्वारा प्रमाणित विभिन्न रोजगार परक एवं अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कार्यक्रमों का लाभ लेकर अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि कर सकें और साथ ही उन्हें रोजगार के नवीन अवसर भी प्राप्त हों। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




