राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मेज़बानी एंटी ड्रग नोडल अधिकारी डॉ. केतकी तारा ने की व कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्का कोली द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा के साथ किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना द्वारा डॉ. अंबेडकर के सामाजिक योगदान, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और समाज में समानता के उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन छात्रों को डॉ. अंबेडकर पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाकर किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थित छात्रों द्वारा भारतीय संविधान की शपथ भी ली गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










