डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मेंटल हेल्थ समिति के तत्वावधान में “मानसिक स्वास्थ्य व शिक्षा” विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मेंटल हेल्थ समिति के तत्वावधान में “मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना व जागरुक करना था। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण की अध्यक्षता में हुई। वहीं “मेंटल हेल्थ समिति” की संयोजक डॉ. दीपा लोहनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने व्याख्यान द्वारा छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी। अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. विश्वनाथ पांडे ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के विभिन्न तरीकों को रोचक पूर्ण तरीके से समझाया।
समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. इला बिष्ट ने मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक विकार, लक्षण व रोकथाम के उपाय के विषय में विस्तृत रुप से चर्चा कर छात्र- छात्राओं को जागरुक किया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुभाष चंद्र ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग, प्राणायाम और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना आवश्यक है। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में जागरुक किया और कहा कि हमें तकनीकी का संयमित उपयोग करना चाहिए, जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव न पड़े। मेंटल हेल्थ समिति की संयोजक डॉ. दीपा लोहनी ने अपने संबोधन में कहा कि शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रुप से स्वस्थ रहना भी जरुरी है, इसलिए तनाव प्रबंधन के प्रति जागरुक होना वर्तमान समय में जरुरी हो गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ का सहयोग रहा।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









