डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में नवाचार समिति के तत्वावधान में “एकेडमिक लीडर डायलॉग” का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की नवाचार समिति के तत्वावधान में “एकेडमिक लीडर डायलॉग” का आयोजन किया गया, जिसमें 6 संस्थानों से आए हुए विद्वतजनों ने उच्च शिक्षा उन्नयन हेतु अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त करते हुए महाविद्यालय व विद्यार्थियों के समक्ष आई हुई चुनौतियों हेतु चिंतन-मनन किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में नवाचार समिति की संयोजक डॉ. इला बिष्ट द्वारा आयोजित किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण