ठेका, संविदा व मानदेय कर्मियों से की गई एकजुट होने की अपील।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नशा नहीं, रोजगार दो अभियान के संयोजक उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने सरकार से बेरोजगारी की भीषण समस्या को देखते हुए छात्र, युवा व बेरोजगारों को स्थाई व सुरक्षित रोजगार देने की अपील की है। अभियान के संयोजक पी. सी. तिवारी ने कहा कि आज तमाम सरकारी, अर्धसरकारी, गैरसरकारी विभागों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग समेत तमाम क्षेत्रों में हजारों युवा ठेकेदारी, संविदा, मानदेय व अंशकालिक कर्मी के रुप में नियोजित है जो अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर तनाव व अनिश्चितता के शिकार हो रहे है, जिससे हमारी सामाजिक व्यवस्था भी चरमरा रही है और इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव पर्वतीय क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है जहां हजारों गाँव बंजर हो चुके है।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के मजदूरों ने मानवीय गरिमा के साथ समानता, स्वतंत्रता व भाईचारे की मांग को लेकर जो ऐतिहासिक संघर्ष किए उनकी उपलब्धियों को नकारते हुए आज उदारीकरण, निजीकरण के इस दौर में अधिकांश जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और कोई भी जनपक्षी समझदार राष्ट्र को इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में सरकारों की नीतियों से खेती, किसानी भी चौपट हो गई है। उन्होंने आने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभी प्रभुत्व जनों, ट्रेड यूनियन कर्मचारी, श्रमिक, छात्र, युवा, महिला संगठनों, आँगनबाड़ी, आशा, भोजनमाता व महिला समूहों से इस असमानता, अन्याय, ठेकेदारी प्रथा व इन तमाम समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने की अपील की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!