माह के 20 तारीख को बन्द रहेगा भिकियासैंण बाजार, प्रतिष्ठान खोला तो 2,000/- रुपए का होगा जुर्माना।
भिकियासैंण। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, व्यापार संघ भिकियासैंण के अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट द्वारा उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें व्यापार संघ की गत 20 मार्च की आम बैठक में बाजार की समस्थाओं के निस्तारण के आए प्रस्ताव पर सहमति बन जाने पर सम्पूर्ण बाजार में प्राईवेट गाड़ी, मोटर साईकिले खड़ी हो जाती है, जिससे बहुत परेशानी होती है। तय हुआ कि वाहन रामलीला मैदान में व गाँधीनगर में प्राईवेट पार्किंग में खड़ी करने, रा.ई.का. भिकियासैंण के मुख्य गेट पर प्राइवेट वाहनों को हटा कर बस स्टेंड व टैक्सी स्टैंड बनाया जाए।
मुख्य बाजार बडियाली में आए दिन जाम को देखते हुए रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, दिल्ली को जाने वाली बसे सकु गधेरे के समीप बने शौचालय के समीप बस स्टैंड बनाया जाए। रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, दिल्ली से चौखुटिया, देघाट, मासी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, विनायक, मानिला को जाने वाली बसों का स्टैंड राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के शौचालय के समीप बनाया जाए। बाजार में सुबह 10 बजे के बाद और शाम को 5 बजे तक डम्पर व माल वाहक की आवाजाही पर प्रतिबन्द लगाने, बाजार में स्थित मदीरा दुकानों पर मनमानी कीमत प्रिंट रेट से ऊपर बेचने पर रोक, बाजार में कोई भी व्यवसाई बाजार में बनी नाली के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाने, भिकियासैंण बाजार क्षेत्र में फेरी लगाने वालों पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने, बाजार क्षेत्र में त्यौहार में किन्नर सामाज व पर्यापरण मित्रों द्वारा ईनाम पर जो उनके द्वारा मनमानी राशि मांगी जाती है, वह सभी व्यापारी द्वारा स्वैच्छिक दी जाएगी। हर माह के 20 तारीख को बन्दी कर अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे जाएंगे। प्रतिष्ठान बन्द रखने का समय प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक पूरे वर्ष रहेगा। किसी व्यापारी ने अपना प्रतिष्ठान खोला तो उस पर रु. 2,000/- जुर्माना व्यापार संघ द्वारा किया जाएगा। मांग पत्र सौंपने वालो में आनन्द नाथ, उमा शंकर नैनवाल, प्रताप सिंह, जगत सौटियाल, जगत सिंह आदि थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










