मुख्यमंत्री धामी 4 अप्रैल को चौखुटिया दौरे पर, चैत्र अष्टमी मेले में लेंगे भाग।
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत संजय कुमार ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा. मुख्यमंत्री दिनॉंक 4 अप्रैल 2025 को 11ः20 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 12ः20 बजे अस्थाई हैलीपैड चौखुटिया के बाखली मैदान पहुँचेंगे। 12ः30 बजे बाखली मैदान से प्रस्थान कर 12:40 बजे माँ अगनेरी मन्दिर चौखुटिया पहुँचकर चैत्र अष्टमी मेला, 2025 में प्रतिभाग करेंगे। 13:45 कार्यक्रम से प्रस्थान कर 13:55 बजे बाखली मैदान पहुँचेंगे तथा वहां से देहरादून को रवाना होंगे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




