डीडीहाट के साता गाँव से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचे डॉ. सौरभ बसेड़ा।

फाइनेंस और साइबर सुरक्षा में मिला ऑनरेरी डॉक्टरेट, WHRPC में बने नेशनल वाइस प्रेसिडेंट।

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़ जिले के साता गाँव ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि असली टैलेंट कभी सीमाओं का मोहताज नहीं होता। इसी छोटे से गाँव से निकलकर डॉ. सौरभ बसेड़ा ने न सिर्फ इंडिया में, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी स्किल्स और सोशल कामों से बड़ी पहचान बनाई है।

हाल ही में डॉ. बसेड़ा को Finance और Cyber Security में उनके खास योगदान के लिए “Honorary Doctorate” से सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें World Human Rights Protection Commission (WHRPC) का “National Vice President” भी बनाया गया है — जो किसी भी यंगस्टर के लिए गर्व की बात है।

चाय की दुकान से सक्सेस तक का सफर –
डॉ. सौरभ एक साधारण परिवार से है। उनके पिता गोविंद सिंह बसेड़ा आर्मी से रिटायर होने के बाद डीडीहाट के SSB चौक पर एक छोटी सी चाय की दुकान “Digtad Cafe” चलाते है, जो आज लोकल लोगों का फेवरेट स्पॉट बन चुकी है, लेकिन सौरभ ने उसी जमीन से उड़ान भरते हुए अपनी मेहनत, डेडिकेशन और विज़न से वो लेवल हासिल किया है, जो लाखों लोगों का सपना होता है।

Startups और Education सेक्टर में गजब का योगदान –
डॉ. सौरभ ने कई इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शुरु किए है, जिनमें ये खास है:
FX Spade: एक एडवांस ट्रेडिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म, जहां AI बेस्ड Scalping और Smart Money Concepts सिखाए जाते है।
Stock Market Mood: इंडिया का पहला ऐसा प्री-मार्केट डेटा टूल जो सुबह 8:45 तक ट्रेडर्स को ट्रेंड, वॉल्यूम और मूड के बेस पर मार्केट की डायरेक्शन बताता है।
Performance Marketing Agency: 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले 20+ इंफ्लुएंसर्स के नेटवर्क के साथ एक हाई-परफॉर्मेंस एजेंसी, जो Reels, WhatsApp CRM और Ad Automation में एक्सपर्ट है।

समाज के लिए एक पॉज़िटिव रोल मॉडल –
डॉ. बसेड़ा सिर्फ एक Entrepreneur नहीं, बल्कि एक Social Leader भी है। पिछले 8 सालों से वो अलग-अलग NGO के साथ मिलकर उत्तराखंड के कई स्कूल, कॉलेज और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में Finance और Cyber Security पर फ्री अवेयरनेस सेशन्स दे रहे है। अब तक हज़ारों स्टूडेंट्स, टीचर्स और ऑफिसर्स उनके सेशन्स से फायदा उठा चुके है।

Global Level पर एक Certified Trader –
एक NSE और NISM सर्टिफाइड प्रोफेशनल ट्रेडर के तौर पर डॉ. सौरभ आज दुनिया की दो बड़ी Prop Trading Firms से जुड़े हुए है। यह उनके एक्सपर्ट लेवल और इंटरनेशनल ट्रस्ट का प्रूफ है।

“मुझे लगता है कि असली सक्सेस तब होती है जब आपकी नॉलेज समाज को बेहतर बनाने में काम आए – डॉ. सौरभ बसेड़ा”

उनकी जर्नी सिर्फ सक्सेस स्टोरी नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के यूथ को इंस्पायर करने वाला एक मिशन है — उन्हें फाइनेंशियल और डिजिटल तौर पर स्ट्रॉन्ग बनाने का मिशन। साता गाँव और पूरे पिथौरागढ़ को सौरभ की इस अचीवमेंट पर गर्व है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!