राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आईक्यूएसी के तत्वावधान में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आईक्यूएसी के तत्वावधान में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. राजीव कुमार द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता प्रभारी आईक्यूएसी राजकीय महाविद्यालय अमोरी चम्पावत का स्वागत किया गया। डॉ. गुप्ता द्वारा नैक के मापदंडों के संबंध में उपस्थित सभी लोगों को विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने पाठ्यक्रम डिजाइन, फैकल्टी संसाधन, बुनियादी ढांचा, वित्तीय संसाधन एवं प्रबंध, शिक्षक और अधिगम एवं समावेशी परिणाम पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपक उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संचालक डॉ. राजीव कुमार द्वारा मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










