नगर पंचायत भिकियासैंण के शिशु मंदिर व श्री बालाजी एजेंसी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण के शिशु मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों और विद्यालयों में भक्ति की बयार चली। विश्व हिन्दू परिषद् रानीखेत जिलाध्यक्ष पुष्कर बिष्ट ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देशव्यापी हनुमान चालीसा पाठ अभियान के तहत क्षेत्र के विद्यालयों में सुबह प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया।
इसमें सल्ट स्याल्दे, भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, रानीखेत के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों के साथ अन्य निजी विद्यालयों ने भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया, जिनमें भिकियासैंण के गौड ग्रेस अकादमी पब्लिक स्कूल, सनराइज कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, देघाट विवेकानंद मॉडर्न हाई स्कूल, चौखुटिया बोनाफ़ाईड हाईस्कूल व अन्य क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों अभिभावकों व शिक्षकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
वहीं भिकियासैंण के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल परिवार ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल भवन में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा पाठ के साथ सुन्दरकाण्ड आयोजित किया। पश्चात भंडारे का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय नगरवासियों के साथ-साथ क्षेत्र के दूर दराज के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व वीएचपी जिलाध्यक्ष पुष्कर बिष्ट व शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण के प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंकर फुलारा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूजा बिष्ट, पुष्कर पाल सिंह, दीपा गोस्वामी, रेखा बिष्ट, सुनीता, संतोषी बिष्ट, भावना टम्टा, बबीता पांडे और तमाम छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









