देघाट क्षेत्र में चला सघन सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 4 बाहरी लोगों पर चालानी कार्यवाही।

भिकियासैंण। देघाट पुलिस ने क्षेत्र में बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी लोगों के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाया। इसी क्रम में 4 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों, जनपदों से जनपद में कार्यरत, निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, मजदूरों, फड़ फेरी व रेड़ी, ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किराएदार, मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।

अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज रविवार को प्रातः थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देघाट में जगह-जगह सघन सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें करीब 100 लोगों को चैक किया गया और 35 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया। बाहरी व्यक्तियों पर कार्यवाही के अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 4 बाहरी लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

How can I help you? :)