26 मार्च 2010 के बाद वाले विवाहित व्यक्तियों का विवाह पंजीकरण होना अनिवार्य।

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विवाहित नागरिक जिनका विवाह दिनॉंक 26 मार्च 2010 के उपरान्त हुआ है, के विवाह यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रुप से पंजीकृत किया जाना है। जनपद में यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण संख्या बढ़ाने के दृष्टिगत उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है, कि जनपद में कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों के माध्यम से यूसीसी पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं तथा जो शिक्षक 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित हुए है, वह अपना पंजीकरण अनिवार्य रुप से कराएं तथा जनपद के समस्त राजकीय एव निजी विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों में यूसीसी पोर्टल का प्रचार-प्रसार हेतु यथोचित प्रयास करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को निर्देश दिए है, कि जनपद में कार्यरत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आँगनबाड़ी सहायकाओं का नियमानुसार विवाह पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएं तथा इसका व्यापक प्रचार किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, सचिव/महाप्रबन्धक अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, कमांडेंट होमगार्ड, जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीन कार्यरत समस्त कार्मिकों (आउटसोर्स/संविदा सहित) जिनका विवाह दिनॉंक 26 मार्च 2010 के उपरान्त हुआ है, के विवाह पंजीकरण यूसीसी पोर्टल में करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए है कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!