कृष्ण चंद्र ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड स्याल्दे का नाम किया रोशन।

भिकियासैंण। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा हाईस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें उत्तराखंड की वरियता सूची में 11वां स्थान विकासखंड स्याल्दे के कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली के छात्र कृष्ण चन्द्र ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्याल्दे विकासखंड वरीयता में छात्रों की‌ सूची हाईस्कूल बोर्ड में गौरव सिंह रा.उ.मा. विद्यालय चचरोटी 78.8 प्रतिशत, देवेन्द्र सिंह रा.उ.मा. विद्यालय सुन्दरखाल 75.6 प्रतिशत, भावना रा.इ.का. कनमूंगा 76 प्रतिशत, मनीष सिंह रावत रा.इ.का. कनमूंगा 80.6 प्रतिशत, कु. चम्पा रा.इ.का. कनमूंगा 78 प्रतिशत, अजय नेगी रा.उ.मा. विद्यालय गुदलेख 80.6 प्रतिशत, रोहित गुसाई रा.उ.मा. विद्यालय गुदलेख 76.8 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में कोमल रा.बा.इ. कॉलेज भरसोली (देघाट) 83.6 प्रतिशत, कार्तिक बलोदी रा.इ.का. कनमूंगा 77 प्रतिशत, ममता रा.इ.का नैल 79.2 प्रतिशत, ध्रव गौतम जोशी आर्य इंटर कॉलेज देघाट 88 प्रतिशत, मयंक जोशी आर्य इंटर कॉलेज देघाट 78.2 प्रतिशत, हर्षिता आर्य इंटर कॉलेज देघाट का 77.6 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल इंटर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी है।

इधर विकासखंड भिकियासैंण में हाईस्कूल में यशदीप बिष्ट रा.इ. कॉलेज जीनापानी ने 91.2 प्रतिशत, राहुल सिंह रा.इ. कॉलेज नागार्जुन ने 91 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त किए है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रवि मेहता ने बच्चों को शुभकामनाएं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!