निराश्रित गौवंश के रख रखाव हेतु नए गौशाला का विधायक नैनवाल ने किया उद्घाटन।
भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण में गौवंश के आश्रय हेतु श्री रक्षेश्वर महादेव मंदिर रिखाड़ में नए बने गौशाला भवन का उद्घाटन विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया। इससे पूर्व श्री शातिधाम रक्षेशवर महादेव मंदिर में पाठ कर भोग लगाया गया। तत्पश्चात गौशाला में विधायक ने रिबन की गांठ खोल कर गौशाला में गायों को प्रवेश करवाया। गायों को गुड़ व रोटी खिलाई और गौशाला में हवन यज्ञ करके प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, शंकर फुलारा, ललित जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, दिनेश घुघत्याल, दीप पांडे, प्रेम बिष्ट, रघुवर सिंह, आनंद बल्लभ, सोबन मावड़ी, दिनेश सिंह, रमेश सिंह, कृपाल सिंह, हरीश ध्यानी, हिमांशु मांवडी, नन्दन सिंह, शिबू जीना, गोपाल जीना, भूपाल रोतेला, विरेन्द्र बिष्ट, गिरधर सिंह, भैरव दत्त व क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










