एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी तथा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के मध्य हुआ एमओयू।
हल्द्वानी। मोती राम बाबू राम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी तथा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के बीच छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं के मध्य समझौता किया गया, जिसके अंतर्गत अब कोटाबाग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेसिक कंप्यूटर विज्ञान का सर्टिफिकेट कोर्स तथा कंप्यूटर विज्ञान में 3 महीने का कौशल विकास पाठ्यक्रम मोती राम बाबू राम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में करने का अवसर प्रदान किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त दोनों महाविद्यालय कार्यरत प्राध्यापक एवं शोध छात्र-छात्राएं अपने-अपने शोध कार्य के लिए एक-दूसरे महानिदेशालय की मदद ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रयोगात्मक कार्य के लिए भी एक-दूसरे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध उपकरणों में प्रयोगात्मक कार्य करने का अनुमति प्रदान कर सकेंगे। उच्च शिक्षा के संस्थान में इस प्रकार के MOU से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्ययन प्रारुप को गति प्रदान होगी।
इस अवसर पर एमबीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन. एस. बनकोटी तथा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत तथा एमबीपीजी महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर लोहनी, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉक्टर शेखर कुमार, डॉ. रोहित कांडपाल, IQAC कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर सी. एस. नेगी, रसायन विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. एस. बी. मिश्रा, समाजशास्त्र विभाग के विभाग प्रभारी प्रोफेसर कमरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










