एसएसपी के सख्त निर्देशों पर सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी।
बिना सत्यापन कारपेंटर रखने पर कोतवाली अल्मोड़ा ने फर्नीचर दुकान स्वामी का 10,000 का किया चालान।

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है, जिस क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी चौकी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा मय टीम के धारानौला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान फर्नीचर की दुकान पर बिना सत्यापन कारपेंटर रखने वाले फर्नीचर दुकान स्वामी के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 10,000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










