सल्ट विधायक महेश जीना की अचानक बिगड़ी तबियत, एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर।

भिकियासैंण। सल्ट विधायक महेश जीना की अचानक तबियत खराब हो जाने पर उन्हें आज वैकल्पिक हेलीपैड बनाकर भिकियासैंण से एयर एम्बुलेंस से सुबह 11 बजे एम्स रिषिकेश भेज दिया गया है। जैसे ही श्री जीना की तबियत खराब होने की खबर मिली तो तुरन्त ही नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण के चिकित्सक उनके आवास में पहुंचे, जहां उन्होंने उपचार शुरु किया। तत्पश्चात उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य भिकियासैंण ले जाया गया।
यहां सीएचसी भिकियासैंण हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमजद खान और स्टॉफ ने विधायक महेश जीना का उचित उपचार किया। विधायक महेश जीना का पल्स रेट और शुगर लेवल बढ़ने के साथ ही पेट भी खराब हो गया था। इसी के मध्य नजर एक मेडिकल टीम गोविन्द सिंह माहरा हॉस्पिटल रानीखेत से भी पहुंच गई, जिसमें डॉक्टर मोनिका शिवाली और उनकी टीम ने उपचार किया। जैसे ही श्री जीना की तबियत खराब होने की खबर देहरादून सरकार को मिली तो उन्होंने 10:30 बजे एयर एम्बुलेंस देहरादून से भेज दी।
सूचना निलते ही उपजिलाधिकारी भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ रामगंगा नदी के किनारे वैकल्पिक हेलीपैड बनाने मे सुबह 6 बजे से जुट गए। जैसे ही एयर एम्बुलेंस भिकियासैंण पहुंची तो 108 एम्बुलेंस भिकियासैंण ने तुरन्त सीएचसी भिकियासैंण से उन्हें 108 में बिठा कर एयर एम्बुलेंस मे शिफ्ट कर दिया, जहां करीब 11:00 बजे उन्हें एम्स ले जाया गया। 108 एम्बुलेंस भिकियासैंण सेवा में कार्यरत फार्मासिस्ट भास्कर व कैलाश सिंह कंडारी और चालक महेंद्र सिंह नेगी की सभी क्षेत्रवासियों ने उनकी सेवा की खूब सराहना की।